Anjaam

Aseem Ahmed Abbasee

आँखों में अशक़ ही सही
दिल में मोहब्बत ही सही
जैसी अपनी, उसकी हालत ही सही
पर यह तय है की वो क़यामत मुझपे ढाएगी
हा वो जाएगी वो जाएगी, हा वो जाएगी
हा वो जाएगी वो
बातों बातों में यह बात की क्या होना है
फिर वो समझना जो मंज़ूर-ए-खुदा होना है
ओह बड़ी बेरूख़ी से कहना की जुड़ा होना है
और तो हो चुके बस एक सितम बाक़ी है
वो जुदा ही है बस जाने की रसम बाकी है
रसम बाकी है रसम बाकी है
रसम बाकी है वो ओ वो
उसने इश्स प्यार का अंजाम सोच रखा है
उसने इश्स प्यार का अंजाम सोच रखा है

चाँद भी आ गया छत पे, सितारे भी
मेहन्दी भी रच गयी, गुलाब भी, हज़ारे भी
कौन देखे किसी सीने में अंगारे भी
दिल-ए-बर्बाद में शोला और चिंगारी है
मुझे पता है किस जशन की तैय्यरी है
उसने इश्स प्यार का अंजाम सोच रखा है (किस जशन की)
उसने इश्स प्यार का अंजाम सोच रखा है
उसने इश्स प्यार का अंजाम सोच रखा है (वो ओ वो)
उसने इश्स प्यार का अंजाम सोच रखा है (वो ओ वो)

पर यह तय है की वो क़यामत मुझपे ढाएगी
हा वो जाएगी वो जाएगी, हा वो जाएगी

Trivia about the song Anjaam by Gajendra Verma

When was the song “Anjaam” released by Gajendra Verma?
The song Anjaam was released in 2015, on the album “Anjaam”.
Who composed the song “Anjaam” by Gajendra Verma?
The song “Anjaam” by Gajendra Verma was composed by Aseem Ahmed Abbasee.

Most popular songs of Gajendra Verma

Other artists of Film score