Jai Bhole Baba

Hansraj Raghuwanshi

जय भोले बाबा कैलाशों के राजा
डमरू बजा के नचा जा
जय भोले…

जय भोले बाबा कैलाशों के राजा
डमरू बजा के नचा जा
जय भोले…

दुनिया है ज़ालिम
जीने नहीं देती
अघोरी अघोरी है कहती

रश्क़ों की बूंदों में
तसवीरें ज़ंजीरों की
गरीबों के ज़ख्मों पे
लकीरों की खामोशी

शहीदों के घर में बूढ़ी माँ वो रोती क्यों
सेहमी हर औरत लड़की दर में होती क्यूँ

जागा ज़माना है फिर कैसी ये बेहोशी
पैसा कमाना है और गिरवी है मन की चीज़

प्यादा मैं तेरा भोले सब मुझको दोषी बोले
काश ये ज़हरीले मेरे सर चढ़ते हौले हौले

काल तो बदले बदले बदला ना महाकाल
विपदा को ठग ले ठग ले बुन भोले कोई जाल

सब हो गए पगले पगले
पूछे ना कोई हाल
ये दुनिया फिर से डांगले
कर डोले नज़र डाल

शिव कैलाशो के वासी
भोली धरों के राजा
शिव कैलाशो के वासी
भोली धारो के राजा

राजा राजा राजा तू महाराजा
राजा राजा राजा तू महाराजा
राजा राजा राजा तू महाराजा
राजा राजा राजा तू महाराजा

बम भोले तुझमे है शक्ति
भोले बाबा मैं तेरी करता
हूँ दिल से में भक्ति
इस भक्ति को ना लो तुम
भोले बाबा इतनी भी सस्ती

जय भोले बाबा कैलाशों के राजा
डमरू बजा के नचा जा
जय भोले…

दुनिया है ज़ालिम
जीने नहीं देती
अघोरी अघोरी है कहती

काल तो बदले बदले बदला ना महाकाल
विपदा को ठग ले ठग ले बुन भोले कोई जाल

सब हो गए पगले पगले
पूछे ना कोई हाल
ये दुनिया फिर से डगले
कर डोले नज़र डाल

Trivia about the song Jai Bhole Baba by हंसराज रघुवंशी

Who composed the song “Jai Bhole Baba” by हंसराज रघुवंशी?
The song “Jai Bhole Baba” by हंसराज रघुवंशी was composed by Hansraj Raghuwanshi.

Most popular songs of हंसराज रघुवंशी

Other artists of Traditional music