Mujhe Shiv Se Nahi Shiv Mein Milna Hai

Suman Thakur

कितना रोकूं मन के शोर को
ये कहाँ रुकता है के शोर से परे
उस मौन से मिलना है मुझे शिव से भी नहीं
शिव में मिलना है

मुझे शिव से नहीं
शिव में मिलना है
मुझे शिव से नहीं
शिव में मिलना है
मुझे शिव से नहीं
शिव में मिलना है
अपने अहम् की
आहुति दे जलना हैं
अपने अहम् की
आहुति दे जलना हैं
मुझे शिव से नहीं
शिव में मिलना है
मुझे शिव से नहीं
शिव में मिलना है

क्यूँ मुझे किसी और के
कष्टों का कारण बनना हैं
चाँद और शीश सुशोभित
उस चाँद सा शीतल बनना है
क्यूँ मुझे किसी और के
कष्टों का कारण बनना हैं
चाँद और शीश सुशोभित
उस चाँद सा शीतल बनना है
उस चाँद सा शीतल बनना है
मुझे शिव से नहीं
शिव में मिलना है
मुझे शिव से नहीं
शिव में मिलना है

जितना मैं भटका
उतना मैला हो आया हूँ
जितना मैं भटका
उतना मैला हो आया हूँ
कुछ ने हैं छला मोहे
कुछ को मैं छल आया हूँ
कुछ को मैं छल आया हूँ
मुझे शिव से नहीं
शिव में मिलना है
मुझे शिव से नहीं
शिव में मिलना है

Trivia about the song Mujhe Shiv Se Nahi Shiv Mein Milna Hai by हंसराज रघुवंशी

Who composed the song “Mujhe Shiv Se Nahi Shiv Mein Milna Hai” by हंसराज रघुवंशी?
The song “Mujhe Shiv Se Nahi Shiv Mein Milna Hai” by हंसराज रघुवंशी was composed by Suman Thakur.

Most popular songs of हंसराज रघुवंशी

Other artists of Traditional music