Khuda Kare Ke Mohabbat Mein

NOOR JEHAN

खुदा करे के मोहब्बत में
यह मकाम आये
खुदा करे के मोहब्बत में
यह मकाम आये
किसी का नाम लूं लब पर तुम्हारा नाम आये
खुदा करे के मोहब्बत में ये मक़ाम आये
खुदा करे

कुछ इस तरह से जिए जिंदगी बसर ना हुई
तुम्हारे बाद किसी रात की सहर ना हुई
सहर नज़र से मिले ज़ुल्फ़ ले के शाम आये
किसी का नाम लूं
किसी का नाम लूं लब पर तुम्हारा नाम आये
खुदा करे के मोहब्बत में ये मक़ाम आये
खुदा करे

खुद अपने घर में वो मेहमान बन के आई हैं
सितम तो देखिये अंजान बन के आये हैं
हमारे दिल की तड़प आज कुछ तो काम आये
किसी का नाम लूं लब पर तुम्हारा नाम आये
खुदा करे के मोहब्बत में ये मक़ाम आये
खुदा करे

वो ही है साज वोही गीत है वोही मंजर
हर एक चीज वोही है नहीं हो तुम हो मगर
उसी तरह से निघाओ उठे सलाम आये
किसी का नाम लूं लब पर तुम्हारा नाम आये
खुदा करे के मोहब्बत में ये मक़ाम आये
खुदा करे

Trivia about the song Khuda Kare Ke Mohabbat Mein by मेहदी हस्सान

When was the song “Khuda Kare Ke Mohabbat Mein” released by मेहदी हस्सान?
The song Khuda Kare Ke Mohabbat Mein was released in 2006, on the album “Golden Film Hits Vol-3 Mehdi Hassan”.
Who composed the song “Khuda Kare Ke Mohabbat Mein” by मेहदी हस्सान?
The song “Khuda Kare Ke Mohabbat Mein” by मेहदी हस्सान was composed by NOOR JEHAN.

Most popular songs of मेहदी हस्सान

Other artists of Film score