Dekhte Dekhte [Acoustic]

MANOJ MUNTASHIR, NUSRAT FATEH ALI KHAN, ROCHAK KOHLI, MANOJ MUNTASHIR SHUKLA

रज्ज के रुलाया
रज्ज के हंसाया
मैंने दिल खो के इश्क कमाया
माँगा जो उसने एक सितारा
हमने ज़मीन पे चाँद बुलाया
जो आँखों से हाय
वो जो आँखों से इक पल ना ओझल हुवे
वो जो आँखों से इक पल ना ओझल हुवे
लापता हो गए देखते देखते
सोचती हूँ
सोचती हूँ के वो कितने मासूम थे
सोचती हूँ के वो कितने मासूम थे
क्या से क्या हो गए देखते देखते
सोचती हूँ के वो कितने मासूम थे
सोचती हूँ के वो कितने मासूम थे
क्या से क्या हो गए देखते देखते
वो जो कहते थे बिछड़ेंगे ना हम कभी
वो जो कहते थे बिछड़ेंगे ना हम कभी
अलविदा हो गए देखते देखते
सोचती हूँ

एक मैं एक वो और शामें कई
चाँद रोशन थे तब आसमां में कई
यारियों का वो दरिया उतर भी गया
और हाथों में बस रेत ही रह गयी
कोई पूछे के हाय
कोई पूछे के हमसे खता क्या हुई
कोई पूछे के हमसे खता क्या हुई
क्यूँ खफ़ा हो गए देखते देखते
आते जाते थे जो सांस बन के कभी
आते जाते थे जो सांस बन के कभी
वो हवा हो गए देखते देखते
सोचती हूँ के वो कितने मासूम थे
सोचती हूँ के वो कितने मासूम थे
क्या से क्या हो गए देखते देखते
वो जो कहते थे बिछड़ेंगे ना हम कभी
वो जो कहते थे बिछड़ेंगे ना हम कभी
अलविदा हो गए देखते देखते
सोचती हूँ

Trivia about the song Dekhte Dekhte [Acoustic] by तुलसी कुमार

Who composed the song “Dekhte Dekhte [Acoustic]” by तुलसी कुमार?
The song “Dekhte Dekhte [Acoustic]” by तुलसी कुमार was composed by MANOJ MUNTASHIR, NUSRAT FATEH ALI KHAN, ROCHAK KOHLI, MANOJ MUNTASHIR SHUKLA.

Most popular songs of तुलसी कुमार

Other artists of Film score