Chanda

KAUSAR MUNIR, PRITAM CHAKRABORTY

कैसे दिखलौं आए चंदा
दाग मैं दिल के
कैसे तुझको डून दिलषा
खुद हूँ मुश्किल में
तारा तारा है तुम्हारा
मैं अकेला हूँ
आज की रहना आए चंदा
दिल से लग जा तू
कैसे बतलौं आए चंदा
दूर हूँ घर से
कैसे तुझको डून मैं रास्ता
चूर हूँ तक के
मारा मारा मैं बेचारा
दर बदर यूँ हूँ
आज की रहना आए चंदा
दिल से लग जा तू
मेरा चंदा तू
दिल से लगा चंदा तू
मेरा चंदा तू
दिल से लगा चंदा तू
मेरा चंदा तू
दिल से लगा चंदा तू
मेरा चंदा तू
दिल से लगा चंदा तू

चलते चलते दिन ये गया
रातें क्यूँ बोलो कटती नही
सुनी सुनी अखियाँ मेरी ये
आता सुकून एक पल नही
ढलते ढलते दिल ये गया
यादें क्यूँ बोलो ढलती नही
भूली भटकी गलियाँ तेरी ये
आती कभी मुझ तक नही
सपने तेरे फिर भी
पलकों तले झाँके
सपने तेरे फिर भी
नींदो तले जागे
मेरा चंदा तू
दिल से लगा चंदा तू
मेरा चंदा तू
दिल से लगा चंदा तू

Trivia about the song Chanda by शान

Who composed the song “Chanda” by शान?
The song “Chanda” by शान was composed by KAUSAR MUNIR, PRITAM CHAKRABORTY.

Most popular songs of शान

Other artists of Film score