Tera Muskurana

SHEKHAR RAVJIANI, VISHAL DADLANI

तेरा मुस्कुराना फिर हंस के पास आना
मुझे अपना नाम बताना फिर पल में गुम हो जाना
एहसास है अभी उस पहली बार का

कैसा यह नशा है तेरे प्यार का

दिल से दिल मिले थे जैसे दो फूल खिले थे
तब मैने कुछ कहा था तुम्हारे होठ सिले थे
मुझे याद है हू लम्हा इंतेज़ार का

कैसा यह नशा है तेरे प्यार का

चाँद चेहरा है तेरा रात ज़ूलफें है तेरी
ये हवा तेरी खुश्बू है
ये समंदर की लहरे तेरे हसने की धुन है
दुनियाँ में बस तू है
तू पास है तो साज़ है
ख़ज़ाना है दिल के करार का
कैसा ये नशा है तेरे प्यार का
कैसा ये नशा है तेरे प्यार का

रात ठहरी है लेकिन तेरी आँखों के आगे
बस यह शाम सी यह लगती है
दिन सुहाना अगर है तो तेरा नाम लेके
तेरे प्यार से फ़िज़ा महकती है
आगे हशर क्या होगा अगर
असर है यह एक दीदार का
कैसा यह नशा है तेरे प्यार का
तेरा मुस्कुराना फिर हंस के पास आना
मुझे आपनाना बताना फिर पल में गुम हो जाना

कैसा ये नशा है तेरे प्यार का
कैसा ये नशा है तेरे प्यार का
तेरे प्यार का तेरे प्यार का
तेरे प्यार का तेरे प्यार का

Trivia about the song Tera Muskurana by शान

Who composed the song “Tera Muskurana” by शान?
The song “Tera Muskurana” by शान was composed by SHEKHAR RAVJIANI, VISHAL DADLANI.

Most popular songs of शान

Other artists of Film score