Tera Sang Jo Mil Gaya

PRAKASH RAHULE AADAM, S. CHATURSEN

तेरा संग जो मिल गया मुझे
तेरा संग जो मिल गया मुझे
मेरी जिंदगी खुश रंग हुई
तेरा संग जो मिल गया मुझे
मेरी जिंदगी खुश रंग हुई
चांदनी मेरे घर खिली
चांदनी मेरे घर खिली
बहार भी मेरे संग हुई
तेरा संग जो मिल गया मुझे
मेरी जिंदगी खुश रंग हुई

तू जो आवे दबे पाँव भी
तू जो आये
तू जो आवे दबे पाँव भी
धड़कन तुझे पहचान ले
तू जो दिन कहें कभी रात को
तू जो दिन कहें
तू जो दिन कहें कभी रात को
ये मन उसे भी माने
सिर्फ हाँ जो तुने कह दिया
सिर्फ हाँ जो तुने कह दिया
मेरे हक में प्रणय की जंग हुई
हाँ तेरा संग जो मिल गया मुझे
मेरी जिंदगी खुश रंग हुई

तेरी महक से इस चमन में
तेरी महक से
तेरी महक से इस चमन में
है खुशबू के ढेर लगे हुये
आस में तेरी तू ही देख ले
आस में तेरी
आस में तेरी तू ही देख ले
है सितारे कब से जगे हुये
तू जो आई तो जैसे सहर हो गई
तू जो आई तो जैसे सहर हो गई
उषा की चुनरी सतरंग हुई
हाँ तेरा संग जो मिल गया मुझे
मेरी जिंदगी खुश रंग हुई

Trivia about the song Tera Sang Jo Mil Gaya by शान

Who composed the song “Tera Sang Jo Mil Gaya” by शान?
The song “Tera Sang Jo Mil Gaya” by शान was composed by PRAKASH RAHULE AADAM, S. CHATURSEN.

Most popular songs of शान

Other artists of Film score