Tujhe Rab Mana

GAUTAM SHARMA, ROCHAK KOHLI, SAINI GURPREET

ओह यारा
यारा वे

लंबा सफर है हमको क्या डर है
हँसते हँसते कट जाएगा
पैरों मैं तेरे काँटा चुभे तो
दर्द ये बाटें बट जाएगा
तू जो कहे तो तेरे लिए मैं
हार जाऊं हज़ार जहाँ
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझे में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझे में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना

जीत में थे संग सारे
हार में था तु ही खड़ा
हम्म आ
जीत में थे संग सारे
हार में था तु ही खड़ा
मेरे लिए दुनिया से तू ही लड़ा
तू जो कहे तो कदमों में तेरे
मैं बिछा दूंगा सौ आसमान
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझे में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
तेरे जैसा यार कहां
तुझे में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना

तेरी मोहब्बत
तेरी यारी की कसम ली मैंने
तेरी हिफाज़त के नाम
ये सांसें की मैंने
तू ही रास्ता मेरा पता
तुझसे जुदा मैं लापता
एक तू मेरी पहचान है
तुझसे जुदा में लापता
में लापता
तू जो कहे तो सह लूंगा यारा
हँस हँस के सारे तूफ़ान
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझ में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझ में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
ओ यारा
यारा वे
ओ यारा वे

Trivia about the song Tujhe Rab Mana by शान

Who composed the song “Tujhe Rab Mana” by शान?
The song “Tujhe Rab Mana” by शान was composed by GAUTAM SHARMA, ROCHAK KOHLI, SAINI GURPREET.

Most popular songs of शान

Other artists of Film score