Zindagi Kaisi Hai Paheli [Reprise]

SHAAN, YOGESH, SHAILEY SHAILENDRA

ज़िन्दगी कैसी है पहेली हाय
कभी ये हँसाए कभी ये रुलाये

ज़िन्दगी कैसी है पहेली हाय
कभी तो हँसाए कभी ये रुलाये
हाँ ज़िन्दगी

मुबारकें तुम्हें के तुम
किसी के नूर हो गए
मुबारकें तुम्हें के तुम
किसी के नूर हो गए
किसी के इतने पास हो
के सबसे दूर हो गए
अजीब दास्तां है ये
कहाँ शुरू कहाँ खतम
ये मंज़िलें है कौन सी
न वो समझ सके न हम
अजीब दास्तां है ये
कहाँ शुरू कहाँ खतम
ये मंज़िलें है कौन सी
न वो समझ सके न हम

ह हे हे ए न न ह हे हे ए
जिन्होंने सजाये यहाँ मेले
सुख-दुःख संग-संग झेले
हाँ जिन्होंने सजाये यहाँ मेले
सुख-दुःख संग-संग झेले
वही चुनकर खामोशी
यूँ चले जाएँ अकेले कहाँ
ज़िन्दगी कैसी है पहेली हाय
कभी ये हँसाए कभी ये रुलाये

ज़िन्दगी
अजीब दास्तां है ये
ज़िन्दगी
अजीब दास्तां है ये
ज़िन्दगी

Trivia about the song Zindagi Kaisi Hai Paheli [Reprise] by शान

When was the song “Zindagi Kaisi Hai Paheli [Reprise]” released by शान?
The song Zindagi Kaisi Hai Paheli [Reprise] was released in 2018, on the album “Zindagi Kaisi Hai Paheli / Ajib Dastan Hai Yeh”.
Who composed the song “Zindagi Kaisi Hai Paheli [Reprise]” by शान?
The song “Zindagi Kaisi Hai Paheli [Reprise]” by शान was composed by SHAAN, YOGESH, SHAILEY SHAILENDRA.

Most popular songs of शान

Other artists of Film score