Dil Reh Gaya Hamara

LATE K. PANNALAL, RIFAT SAROSH

दिल रह गया हमारा
इक बार मुश्कुरा कर
इक बार मुश्कुरा कर
दिल रह गया हमारा
इक बार मुश्कुरा कर
इक बार मुश्कुरा कर
घाम दे गयी मोहब्बत
घाम दे गयी मोहब्बत
इक बार घुन घुनकर
इक बार मुश्कुरा कर
इक बार मुश्कुरा कर
दिल रह गया हमारा
इक बार मुश्कुरा कर
इक बार मुश्कुरा कर

पॅल्को पे काँपते हैं
टूटे हुए सितारे
पॅल्को पे काँपते हैं
टूटे हुए सितारे
फिर याद आ रहें हैं
बहके हुए नज़ारे
फिर याद आ रहें हैं
बहके हुए नज़ारे
जो च्छूप गये नज़र से
जो च्छूप गये नज़र से
ट्यूफा में घाम उठा कर
इक बार मुश्कुरा कर
इक बार मुश्कुरा कर
दिल रह गया हमारा
इक बार मुश्कुरा कर
इक बार मुश्कुरा कर

दिल में मचलने वेल
तूफान सो गये हैं
दिल में मचलने वेल
तूफान सो गये हैं
अरमान ज़िंदगी के
रूपोश हो गये हैं
अरमान ज़िंदगी के
रूपोश हो गये हैं
खामोश हो गयी हैं
खामोश हो गयी हैं
अब शम्मा झिलमिला कर
इक बार मुश्कुरा कर
इक बार मुश्कुरा कर
दिल रह गया हमारा
इक बार मुश्कुरा कर
इक बार मुश्कुरा कर

वीरानियाँ चमन की तक़दीर बन गयी हे
वीरानियाँ चमन की तक़दीर बन गयी हे
महरूम जिंदगी की तस्वीर बन गयी हे
महरूम जिंदगी की तस्वीर बन गयी हे
खुश हे खजां का तूफ़ान
खुश हे खजां का तूफ़ान
फूलों का दिल जला के
इक बार मुश्कुरा कर
इक बार मुश्कुरा कर
दिल रह गया हमारा
इक बार मुश्कुरा कर
इक बार मुश्कुरा कर
इक बार मुश्कुरा कर
इक बार मुश्कुरा कर

Trivia about the song Dil Reh Gaya Hamara by चंदन दास

On which albums was the song “Dil Reh Gaya Hamara” released by चंदन दास?
चंदन दास released the song on the albums “Life Story Vol. 1” in 2008 and “Jaan- E- Ghazal” in 2008.
Who composed the song “Dil Reh Gaya Hamara” by चंदन दास?
The song “Dil Reh Gaya Hamara” by चंदन दास was composed by LATE K. PANNALAL, RIFAT SAROSH.

Most popular songs of चंदन दास

Other artists of Traditional music