Khelne Ke Vaaste

Chandan Dass

खेलने के वास्ते अब दिल किसी का चाहिए
खेलने के वास्ते अब दिल किसी का चाहिए
उमरा ऐसी हैं के तुमको इक खिलौना चाहिए
खेलने के वास्ते अब दिल किसी का चाहिए
उमरा ऐसी हैं के तुमको इक खिलौना चाहिए
खेलने के वास्ते

मुझको कहिए हाथ में
मेहंदी लगा ना हैं अगर
मुझको कहिए हाथ में
मेहंदी लगा ना हैं अगर
खूने दिल डून याद फिर
खूने तमन्ना चाहिए
खूने दिल डून याद फिर
खूने तमन्ना चाहिए
उमरा ऐसी हैं के तुमको इक खिलौना चाहिए
खेलने के वास्ते

बाज़म में आओ किसी दिन
करके तुम सोलह शृंगार
बाज़म में आओ किसी दिन
करके तुम सोलह शृंगार
एक क़यामत वक़्त से
पहले भी आना चाहिए
एक क़यामत वक़्त से
पहले भी आना चाहिए
उमरा ऐसी हैं के तुमको इक खिलौना चाहिए
खेलने के वास्ते

तुम कहों तो मार भी जौन
मैं मगर इक शर्त हैं
तुम कहों तो मार भी जौन
मैं मगर इक शर्त हैं
बस कफ़न के वास्ते
आँचल तुम्हारा चाहिए
बस कफ़न के वास्ते
आँचल तुम्हारा चाहिए
उमरा ऐसी हैं के तुमको इक खिलौना चाहिए
खेलने के वास्ते

कल तलाक़ था दिल ज़ूरुरी
राहे उलफत में मुड़ा
कल तलाक़ था दिल ज़ूरुरी
राहे उलफत में मुड़ा
आज के इश्स दौर में
चाँदी और सोना चाहिए
आज के इश्स दौर में
चाँदी और सोना चाहिए
उमरा ऐसी हैं के तुमको इक खिलौना चाहिए
खेलने के वास्ते अब दिल किसी का चाहिए
उमरा ऐसी हैं के तुमको इक खिलौना चाहिए
खेलने के वास्ते, खेलने के वास्ते
खेलने के वास्ते

Trivia about the song Khelne Ke Vaaste by चंदन दास

On which albums was the song “Khelne Ke Vaaste” released by चंदन दास?
चंदन दास released the song on the albums “Life Story Vol. 2” in 2008 and “Guzarish” in 2009.
Who composed the song “Khelne Ke Vaaste” by चंदन दास?
The song “Khelne Ke Vaaste” by चंदन दास was composed by Chandan Dass.

Most popular songs of चंदन दास

Other artists of Traditional music