Kaleja Hai Hazir

DEV KOHLI, UTTAM SINGH

रै रै आना
रै

कलेजा है हाजिर
खंजर कहाँ है
कलेजा है हाजिर
खंजर कहाँ है
मेरी जान ले ले तू
क्यों परेशां है

कलेजा है हाजिर खंजर कहाँ है
कलेजा है हाजिर खंजर कहाँ है
मेरी जान ले ले तू क्यों परेशां है
कलेजा है हाजिर

मेहंदी के सपनो में मन मेरा खोया
इन हाथों को मैंने लहू में डुबोया
किसी दिल में ऐसी जुर्रत कहाँ है
लहू से लिखी गयी यह दास्तान है
कलेजा है हाजिर खंजर कहाँ है
कलेजा है हाजिर खंजर कहाँ है
मेरी जान ले ले तू क्यों परेशां है

हो मोहब्बत को मेरी ज़ख़्मों ने पाला
मोहब्बत को मेरी
मोहब्बत को मेरी ज़ख़्मों ने पाला
दिल को जला के किआ है उजाला
मुझे लेने आयेगा मेरा सांवरिया
मैं आज नाचूँगी होके बांवरिया
होके बांवरिया होके बांवरिया
कलेजा है हाजिर खंजर कहाँ है हाय
कलेजा है हाजिर खंजर कहाँ है
मेरी जान ले ले तू क्यों परेशां है
मेरी जान ले ले तू क्यों परेशां है
मेरी जान ले ले तू क्यों परेशां है

Most popular songs of बेला शेंडे

Other artists of Film score