Beimaan

RCR

आ आ आ आ

बेईमान है
तू बड़ा बेईमान है
मेरी जान है
तू पर मेरी जान है
बेईमान है
तू बड़ा बेईमान है
हाय जान है
तू पर मेरी जान है
जीवे मैनु तोड़ेया तू
तोड़े कोई ना
जीवे मैनु छडेया तू
छोड़े कोई ना
ज़ख्मा ते मर्मा दी
थाई लोड लाया
जीना तू रवाया
ओना रोवे कोई ना
बेईमान है
तू बड़ा बेईमान है
मेरी जान है
तू पर मेरी जान है

तोड़े महल वालो ने
मकान मेरे
कच्चे लोग समजे उतना fake
जितना दिल के तुम सच्चे
कैसे जान पाएगा कोई
मेरा किरदार
खुद हूँ मैं बुरा
मेरे कम है अच्छे
काबू नही जज़्बातों पे
है होजी मेरी अकल
शहतान मेरी अंदर
मेरी साधुओ सी शकल क्यू
कटती नही तेरी
यादों की रात
क्यू देते नही मेरा सन्नाटे भी साथ
जाने के बाद तेरे, इश्क़ ना हुआ
मगर सोया हू कितनी हसीनाओ के साथ

बेईमान है
तू बड़ा बेईमान है
हाय जान है
तू पर मेरी जान है
जीवे मैनु तोड़ेया तू
तोड़े कोई ना
जीवे मैनु छडेया तू
छोड़े कोई ना
ज़ख्मा ते मर्मा दी
थाई लोड लाया
जीना तू रवाया
ओना रोवे कोई ना
बेईमान है
तू बड़ा बेईमान है
मेरी जान है
तू पर मेरी जान है

आज भी तेरा वो लाक्मेबाज़
आज भी चूमना चाहू तेरे गाल
दिल की प्यास ना जिस्म मिटा पाए
गैरो की बाहों में तेरा ख़याल
अब सोख ना किसी को अपना बनाने
सोख नही जिस्मो पे प्यार लुटाने का
दूर रहो दिलवालों सही से मेरे
हक नही किसी को
मेरा दिल दुखाने का
कमियों से खुद ही हैरान हूँ मैं
खुद से खुद में परेशन हू मैं
पहना वो खुद अच्छाई का पर
सच्च मेरा इंसान हु मैं
बुराई आखे कइयों के है लाई बिल बिल
काला है लिबास मेरा काला मेरा दिल (आ आ आ)
उसके ज़ख्मो पे छिड़का नमक (आ आ आ)
वो डरती और मैं करता रहा chill (आ आ आ)
नेकी दफ़न कर बना अजीब (आ आ आ)
भरी पैसो से तिजोरी दिल हुआ गरीब
जिस कदर रुलाई हसीनाओ के रूह
खुदा से मौत ना होगी नसीब

जज़ाबतें मे जाज़
ना जाने कहा खो गया
मुझे पता ना चला
में कब पत्थर हो गया
कब पत्थर हो गया

बेईमान है
तू बड़ा बेईमान है
हाय जान है
तू पर मेरी जान है
जीवे मैनु तोड़ेया तू
तोड़े कोई ना
जीवे मैनु छडेया तू
छोड़े कोई ना
ज़ख्मा ते मर्मा दी
थाई लोड लाया
जीना तू रवाया
ओना रोवे कोई ना
बेईमान है
तू बड़ा बेईमान है
मेरी जान है
तू पर मेरी जान है

Most popular songs of आरसीआर

Other artists of