Lafda Zala

Amitabh Bhattacharya

भिड़े कोई हमसे अगर
खड़े खड़े वही गाड़ दे
छोड़े नहीं कुछ भी कसर
पूरा हुलिया बिगाड़ दे

करे नहीं बोल बच्चन
खाली पिली नहीं भोंकते
सटके जो अपना मगज
हम कस के दहाड़ दे

किया जिसने भी हम से झगड़ा
हे झगड़ा रे
आके जो भी सामने से अकड़ा
सीधा गिरेबान उसका पकड़ा
हे पकड़ा रे
तोडा फिर हाथ पैर जबड़ा

है लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा
लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा

लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा
लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा

जहाँ जहाँ धूम धाम
वहां वहां घूम घाम
के आ गए आ गए आ गए
बड़ा बड़ा घाव वाव
वड़ा वड़ा पाव जान के खा गए
खा गए खा गए

लेना देना अपना क्या है
तड़क भड़क बंगलो से
अपना तो सड़क आशियाना है
और फुटपाथ मस्त नरम नरम तकिया है
खुला आसमान शामियाना है

हमे दुनिया जहाँ ने रगड़ा
बड़ा रगड़ा रे
किया इस दिल पे वार तगड़ा
गली फटकार खाके अपनी ये हड्डियां
बनी लोखंड और लकड़ा

है लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा
लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा

लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा
लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा

मारी वारी जेब वेब लगी कभी यार
लोटरी लोटरी लोटरी लोटरी
कभी गए जेल वेल कभी कभी काल
कोठरी कोठरी कोठरी कोठरी

हमे नहीं फरक वरक पड़ता
यार गुठली से
अपुन को सिर्फ आम खाना है
दिया विया कुछ नहीं है
इसने सिर्फ छिना है
दुनिया का गेम तो बजाना है

बुरे हालत ने है जकड़ा
हमे जकड़ा रे
कभी रोते नहीं है दुखड़ा
भरा सीने के दर्द
फिर भी हर हाल में
मिले हसता झकास मुखड़ा

है लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा
लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा

लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा
लफड़ा झाला वाकड़ा तिकड़ा
वाकड़ा तिकड़ा वाकड़ा तिकड़ा

Most popular songs of अजय गोगवले

Other artists of Film score