O Janewale Kuchh Kahta Ja

Buddhi Chandra Agrawal Madhur

जाने वाले कुछ कहता जा
जाने वाले कुछ कहता जा
कुछ हमरी भी सुनता जा
हो ओ ओ

मरने वाला कहता है आज
मरने वाला कहता है आज
रोने वाले हस्ता जा

कलिया अबी तो है खिलने ना पाए
बाहे हमारी ये मिलने ना पाए
हो ओ ओ
आँखो के नन्हे नन्हे फूल
आँखो के नन्हे नन्हे फूल
तू पल्को से छुड़ा जा
हो जाने वाले कहा जा
कुछ हमरी भी सुनता जा

जाना ना था बर्बाद करोगे
जिस दिन हुम्र तुम याद करोगे
हो ओ ओ
नज़रो से तू नज़रो का जाल
नज़रो से तू नज़रो का जाल
इस केशु के तू बुनता जा
हो ओ ओ
जाने वाले कुछ कहता जा
कुछ हमरी भी सुनता जा

तेरी जगह हम होते तो
कुछ करके दिखाते
हम तेरे तेरे पसीने की जगह
हम खून बहाते
मैं गिनती हू मिलने के दिन
मैं गिनती हू मिलने के दिन
तू रातो को गिनता जा
हो जाने वाले कुछ कहता जा
कुछ हमरी भी सुनता जा

Most popular songs of अमीरबाई कर्नाटकी

Other artists of Film score