Jab Teri Yaad Ka Toofan

Raees Farque

जब तेरी याद का तूफ़ान गुज़र जायेगा
जब तेरी याद का तूफ़ान गुज़र जायेगा
दिल किसी और समंदर में उतर जायेगा
जब तेरी याद का तूफ़ान

दश्त से दूर सही साया-ए-दीवार तो है
दश्त से दूर सही साया-ए-दीवार तो है
हम न ठहरेंगे कोई ठहर जायेगा
जब तेरी याद का तूफ़ान गुज़र जायेगा
जब तेरी याद का तूफ़ान

अपने हालात से मैं सुलह तो कर लूँ लेकिन
अपने हालात से मैं सुलह तो कर लूँ लेकिन
मुझमें रूपोश जो एक शख़्श है मर जायेगा
जब तेरी याद का तूफ़ान गुज़र जायेगा
जब तेरी याद का तूफ़ान

दाग़ रहने के लिये होते हैं रह जायेंगे
दाग़ रहने के लिये होते हैं रह जायेंगे
वक़्त का काम गुज़रना है गुज़र जायेगा
जब तेरी याद का तूफ़ान गुज़र जायेगा
दिल किसी और समंदर में उतर जायेगा
जब तेरी याद का तूफ़ान गुज़र जायेगा
जब तेरी याद का तूफ़ान

Most popular songs of रुना लैला

Other artists of Film score