Gulabi Aankhen [Lofi Flip]

Anand Bakshi

ओ ओ ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ ओ)

गुलाबी आँखे जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया
संभालो मुझको ओ मेरे यारों
संभलना मुश्किल हो गया
गुलाबी आँखे जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया

दिल में मेरे ख़्वाब तेरे
तस्वीरें जैसे हों दीवार पे
तुझपे फ़िदा मैं क्यों हुआ
आता है गुस्सा मुझे प्यार पे
मैं लुट गया मान के दिल का कहा
मैं कहीं का ना रहा
क्या कहूँ मैं दिलरुबा
बुरा ये जादू तेरी आँखों का
ये मेरा क़ातिल हो गया
गुलाबी आँखे जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया

मैंने सदा चाहा यही
दामन बचा लूं हसीनों से मैं
तेरी क़सम ख़्वाबों में भी
बचता फिरा नाज़नीनों से मैं
तौबा मगर मिल गई तुझसे नज़र
मिल गया दर्द ए जिगर
सुन ज़रा ओ बेख़बर
ज़रा सा हँस के जो देखा तूने
मैं तेरा बिस्मिल हो गया
गुलाबी आँखे जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया
संभालो मुझको ओ मेरे यारों
संभलना मुश्किल हो गया
गुलाबी आँखे जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया

Trivia about the song Gulabi Aankhen [Lofi Flip] by सनम

Who composed the song “Gulabi Aankhen [Lofi Flip]” by सनम?
The song “Gulabi Aankhen [Lofi Flip]” by सनम was composed by Anand Bakshi.

Most popular songs of सनम

Other artists of Pop rock