Mimmi

Anvita Bharti, Ritviz

हम तो खोए खोए जायें
तेरी आँखों में समायें
बातें पूरी हो हमारी
रब से माँगे ये दुआए
हम तो खोए खोए जायें
तेरी आँखों में समायें
बातें पूरी हो हमारी
रब से माँगे ये दुआए
मिम्मी!
समझाओ ना मुझे बताओ ना
समझाओ नभ में दिए कैसे जलते हैं
दौहराओ ना मुझे बताओ ना
समझाओ तल में मोती कैसे पलते हैं
करूँ क्या हासिल है ना
कहाँ कुछ यादें तेरी
बना क्या काबिल मैं ना
तुम्हारी मर्ज़ी जो थी
अभी तो हाँ कहना है
ना कर तू जी मगरूरी
कभी तो ना कहना है
तू करले मॅन की पूरी
खोए खोए जायें
तेरी आँखों में समायें
बातें पूरी हो हमारी
रब से माँगे ये दुआए
हम तो खोए खोए जायें
तेरी आँखों में समायें
बातें पूरी हो हमारी
रब से माँगे ये दुआए

मिम्मी!
रात काट साथ जाने बात एक साथ ना
रीत प्रीत की बूनी दे जाए ये सौगात ना
रात काट साथ जाने बात एक साथ ना
रीत प्रीत की बूनी दे जाए ये सौगात ना
करूँ क्या हासिल है ना
कहाँ कुछ यादें तेरी
बना क्या काबिल मैं ना
तुम्हारी मर्ज़ी जो थी
अभी तो हाँ कहना है
ना कर तू जी मगरूरी
कभी तो ना कहना है
तू करले मॅन की पूरी
खोए खोए जायें
तेरी आँखों में समायें
बातें पूरी हो हमारी
रब से माँगे ये दुआए
हम तो खोए खोए जायें
तेरी आँखों में समायें
बातें पूरी हो हमारी
रब से माँगे ये दुआए

Trivia about the song Mimmi by ऋत्विज

Who composed the song “Mimmi” by ऋत्विज?
The song “Mimmi” by ऋत्विज was composed by Anvita Bharti, Ritviz.

Most popular songs of ऋत्विज

Other artists of Dance pop