Maula [Lofi]

Manash Borthakur

किससे पूछें जायें कहाँ हम
क्यूँ हुई हैं ये दूरियाँ
दिल ने मेरे सोचा नहीं था कभी
ऐसे रुकेगा मेरा जहाँ
मौला मेरे मिलाया क्यूँ हूमें
जब जुदा ही हमें करना था
मौला मेरे हंसाया क्यूँ हमें
जब हंसा के यूँ ही रुलाना ही था

ख़्वाहिशें थी जो
बारिशें बनके वो
बह गयी आँसुओं के सहारे
ग़मज़दा दिल हुआ यूँ बेसबर हुआ
गरज रहा है क़ातिलों की तरह
टूटते तारे से बस इतनी दुआ है मेरी
आने पे तू खुशियाँ वार दे
वही मेरा रब है वही मेरा सब है
उसी को तू मेरा प्यार दे
कहते हैं के दिल की लगी का असर
रह जाना है उमर भर
मौला मेरे मिलाया क्यूँ हूमें
जब जुदा ही हमें करना था
मौला मेरे हंसाया क्यूँ हमें
जब हंसा के यूँ ही रुलाना ही था

Trivia about the song Maula [Lofi] by गोल्डी सोहेल

Who composed the song “Maula [Lofi]” by गोल्डी सोहेल?
The song “Maula [Lofi]” by गोल्डी सोहेल was composed by Manash Borthakur.

Most popular songs of गोल्डी सोहेल

Other artists of Dance music