Villain

Krishna Kaul, Karma, Ankit Singh Patyal

इस खेल का मैं विलन
हाँ विलन हाँ विलन
लगूं जैसे अमरीश पूरी
अपनी कला को दी है मैंने भी जान
फिर भी मिला नहीं इनाम
मैंने प्राण जैसे ज़ंजीर तोड़ी
अब बोल मेरे हमदर्द कौन
I am feeling like, i am अमज़द खान
अब बोल मेरे हमदर्द कौन
I am feeling like, i am अमज़द खान
क्यूँ ऐसे लगे जैसे मेहनत की है बोहत
बनने की एक boss काफी मैंने दी है cost
Success से ना सेहमति ना मैंने लिया lose
हाँ पियूं थोड़ी हेन्नेस्सी ये enemy से soft
बड़े ego ये बने रखे हीरो
Around these rappers i am KG like a kilo
Account में हैं zero
Get green जैसे सी लो
सारी फुटेज खाके
ये दे रहे हैं मुझे बी-रोल
Underrated पर बना मैं undebated
Most hated in The game
पर चढ़ा मैं undebated a
Dedicated और बना मैं elevated
पर कभी ना celebrated
जैसे फिल्म मेरी rated आर
मुझे credit नहीं मिला इस game का
चस्का लेना fame का ना कभी मेरा aim था
हूँ मोगेम्बो इस खेल का
बेफिक्र क्यूँ की ज़िकर मेरे name का
इस खेल का मैं विलन
हाँ विलन हाँ विलन
लगूं जैसे अमरीश पूरी
अपनी कला को दी है मैंने भी जान
फिर भी मिला नहीं इनाम
मैंने प्राण जैसे ज़ंजीर तोड़ी
अब बोल मेरे हमदर्द कौन
I am feeling like, i am अमज़द खान
अब बोल मेरे हमदर्द कौन
I am feeling like, i am अमज़द खान
बना के डाले 36 song
कभी कभी मिले थोड़ा कम response
तभी भी मैं करूँ पूरे मन से काम
I think i deserve more कसम से
विवेक अमज़द खान कर्मा गब्बर है
कर्मा घर पर है काम फैला घर घर है
ऐसा है नाम लोग सोचे मेरे घर भरे
अभी भी काफी ज़िम्मेदारी मेरे सर पर है
Picture में जान मैंने डाली
Hero कोई और
काम top येाँ बढे जीरो कहीं और
सीना सामने पीठ पे कीलें गड़ी 100
मेहनत पूरी पूरी की और मिलें मिली दो
करोड़ों वाला काम हज़ारो में कमाई
वो पूछे blue टिक
क्यों नहीं मांग लेते भाई
मिली छापते नी आप
फिर भी आप हैं तबाही
जितना art को है दिया
उसका half भी नी पाया fuck it
इस खेल का मैं विलन
हाँ विलन हाँ विलन
लगूं जैसे अमरीश पूरी
अपनी कला को दी है मैंने भी जान
फिर भी मिला नहीं इनाम
मैंने प्राण जैसे ज़ंजीर तोड़ी
अब बोल मेरे हमदर्द कौन
I am feeling like, i am अमज़द खान
अब बोल मेरे हमदर्द कौन
I am feeling like, i am अमज़द खान
पेहले मक्सद जान
क्यूँ बना मैं Mister अमजद खान
Being human के मुखौटे के मैं पीछे सलमान
हमने scene करा किल पर कोई और बदनाम
मेरे नाम पे खिताब कई पड़े लगे fungus
Success की मैं ship पे notorous कोलंबस
केहने को तो है ये परिवार बोहोत homongous
पर अपने सीना चीरते हैं it's like among us
Death valley में मैं walk करूँ
Death valley वाली चैन बेटा रॉक करूँ
Fake sidekick अपनी comik से crop करूँ
बेहेनचो 18 साल से मैं hip hop करूँ
तूफान के जज़्बात को तुम फूँक से hipe दोगे
12 साल का ये कांटा हसल रखा knife धोके
Oskar मिलेगा leather जैसे लाइफ खोके
आत्मा ये अमर तुम मुझे क्या ही life दोगे

इस खेल का मैं विलन
हाँ विलन हाँ विलन
लगूं जैसे अमरीश पूरी
अपनी कला को दी है मैंने भी जान
फिर भी मिला नहीं इनाम
मैंने प्राण जैसे ज़ंजीर तोड़ी
अब बोल मेरे हमदर्द कौन
I am feeling like, i am अमज़द खान
अब बोल मेरे हमदर्द कौन (हा हा हा)
I am feeling like, i am अमज़द खान (हा हा हा)

Trivia about the song Villain by कृष्णा

When was the song “Villain” released by कृष्णा?
The song Villain was released in 2021, on the album “Still Here”.
Who composed the song “Villain” by कृष्णा?
The song “Villain” by कृष्णा was composed by Krishna Kaul, Karma, Ankit Singh Patyal.

Most popular songs of कृष्णा

Other artists of Trap