Kahan Chala Re

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

कहां चला
कहां चला रे, कहां चला रे
कहां तेरा कौन तेरी राह तके रे
हमको इतना बता जा
कहां चला रे, कहां चला रे
कहा तेरा कौन तेरी राह तके रे
हमको इतना बता जा
कहां चला रे, कहां चला रे

कौन दूर नगरी चोर से
खीछे तोहे जादू के ज़ोर से
बाँध लिया किसने जिया तेरा
बड़े बड़े नैनो की डोर से
बाँध लिया किसने जिया तेरा
बड़े बड़े नैनो की डोर से
कहां चला रे, कहां चला रे
कहां तेरा कौन तेरी राह तके रे
हमको इतना बता जा
कहां चला रे, कहां चला रे

झूम झूम झुमका बयार का
तार छुए मन के सितार का
मैं वो कली जिसको अभी अभी
छेड़ गया मौसम बाहर का
मैं वो कली जिसको अभी अभी
छेड़ गया मौसम बाहर का
कहां चला रे, कहां चला रे
कहां तेरा कौन तेरी राह तके रे
हमको इतना बता जा
कहां चला रे, कहां चला रे

आज तुझे अपना बनाऊंगी
प्रीत रीत तुझको सिखाऊंगी
एक बार नज़रे मिला तो ले
दिल मैं तेरा लेकर ही जाऊंगी
एक बार नज़रे मिला तो ले
दिल मैं तेरा लेकर ही जाऊंगी
कहां चला रे, कहां चला रे
कहां तेरा कौन तेरी राह तके रे
हमको इतना बता जा
हे कहां चला रे, कहां चला रे
कहां चला रे, कहां चला रे

Most popular songs of शारदा

Other artists of