Apne Na Ho Sake Jo Dil Ka Karar

Partao Lakhnavi

अपने ना हो सके जो
अपने ना हो सके जो
दिल का करार हो कर
अपने ना हो सके जो
अपने ना हो सके जो
दिल का करार हो कर
आँखो में बस गयेहैं
आँखो में बस गयेहैं
रंग ए बाहर हो कर
आँखो में बस गयेहैं
आँखो में बस गयेहैं
रंग ए बाहर हो कर

पहले ना यह कबर थीहै
मौत दिल का आना
पहले ना यह कबर थी
है मौत दिल का आना
जो फूल खिल रहा था
जो फूल खिल रहा था
खटका वो कर हो कर
जो फूल खिल रहा था
जो फूल खिल रहा था
खटका वो कर हो कर

हम दिल में दफ़्न कर के
सब मुर्दा हसरातो को
हम दिल में दफ़्न कर के
सब मुर्दा हसरातो को
सब मुर्दा हसरातो को
कामोश जल रहे हैं
कामोश जल रहे हैं
शममे मज़ार हो कर
कामोश जल रहे हैं
कामोश जल रहे है
शममे मज़ार हो कर

Most popular songs of ज़ीनत बेगम

Other artists of Film score