Maula
हम्म , मेरी सूरत, मेरी सीरत, ये आसमाँ-ज़मी
है तेरी सब ये बनावट, पूरी करता तू कमी
है दिखाया सब को ही तू, तूने सीधा रास्ता
ख़ुशनसीबों का जुड़ा है तुझसे ही अब वास्ता
रहमत दोनो जहां में, हो तुझ ही पर बेपनाह
बेपनाह हाँ, बेपनाह
हुज़ीता फील लहिलम तुहज़म वा-लाम ताहिमी
हुज़ीता फील लहिलम तुहज़म वा-लाम ताहिमी
हटा गुवदद उम्मताल इस्लामी फ़िंजूमी
मौला वा सल्लिम वस्सलीम दा-ईमान अबेडॅन
अल हबी बिका ख़ैरिल खालगी कुल्ली ही मी
मुहम्मुडूँ सायईईदुल कवानयनी वा तगलैईन
मुहम्मुडूँ सायईईदुल कवानयनी वा तगलैईन
वॉल फारीगन मीं उरबीन वा मीं-आज़मी
मौला वा सल्लिम वस्सलीम दा-ईमान अबेडॅन
अल हबी बिका ख़ैरिल खालगी कुल्ली ही मी
बना जब भी हूँ बेचारा, फ़िरा यहाँ बिना सहारा
मिला जब कोई ना यारा, रहा तन्हाई का मारा
है थामा हाथ उसने इस तरह, बंदा नहीं हारा
मौला वा सल्लिम वस्सलीम दा-ईमान अबेडॅन
अल हबी बिका ख़ैरिल खालकी कुल्लीमि
मौला या सॅली वा स्सल्लिम दईमन अबेडॅन
अल हबी बिका ख़ैरिल खालकी कुल्लीमि
तेरा दर हो, मेरा सर हो
मेरा दर हो, तेरा घर हो
दुआएँ जो माँगी मैंने
उनका भी असर अब हो
तमन्ना मुख़्तसर सी है
कि हम सब एक हो जाएँ