Aatish O Aab

Imran Momina, Shallum Xavier

नींद ना आए, तेरे बिना
नींद ना आए, तेरे बिना
दिल घबराए, तेरे बिना रे
चैन ना आए, तेरे बिना
कैसे वो दिन थे के तू ना जब पास था
लेकिन वो दिन थे जुदाई जब रास था
आ,अब तू सताती है
हर पल हमे
के खुश्बू तेरी ढूंढती
है क्यू हंसी हरसू तेरी
नींद ना आए, तेरे बिना
नींद ना आए, तेरे बिना

कैसे वो दिन थे
के तू ना जब पास था
लेकिन वो दिन थे
जुदाई जब रास था
अब तू सताती है
हर पल हमे
के खुश्बू तेरी ढूंढती
है क्यू हंसी हरसू तेरी

लोटा दे फिर वो वादे मेरे वो बाते मेरी
तेरी लिए कटी जाग के वो रातें मेरी
आ, लोटा दे फिर वो वादे मेरे वो बाते मेरी
तेरी लिए कटी जाग के वो रातें मेरी
वो रात दिन वो पलछिन सभी वो साँसें मेरी
नींद ना आए, तेरे बिना
नींद ना आए, तेरे बिना
दिल घबराए, तेरे बिना रे
चैन ना आए, तेरे बिना
दिल घबराए, तेरे बिना रे
चैन ना आए, तेरे बिना
नींद ना आए, तेरे बिना

Most popular songs of फ्यूज़न

Other artists of Alternative rock