Neend Na Aaye [Journey]

नींद ना आए तेरे बिना
नींद ना आए तेरे बिना
दिल घबराए तेरे बिना रे
चैन ना आए तेरे बिना
कैसे वो दिन थे की
तू ना जब पास थी
लेकिन वो दिन थे जो
जुदाई जो मिला ना सके
आ अब क्यू सताती है हर पल
हमे ये खुश्बू तेरी
गूँजती है क्यू हँसी हर्सू तेरी
नींद ना आए तेरे बिना
नींद ना आए तेरे बिना

कैसे वो दिन थे की
तू ना जब पास थी
लेकिन वो दिन थे जो जुदाई
जो मिला ना सके
आ अब क्यू सताती है हर
पल हमे ये खुश्बू तेरी
गूँजती है क्यू हँसी हर्सू तेरी

लौटा दे फिर वो वादे
मेरे वो बातें मेरी तेरे लिए
कटी जागते वो राते मेरी
लौटा दे फिर वो वादे
मेरे वो बातें मेरी तेरे लिए
कटी जागते वो राते मेरी
वो रात दिन वो पलचीन
सभी वो साँसे मेरी
नींद ना आए तेरे बिना
नींद ना आए तेरे बिना
दिल घबराए तेरे बिना रे
चैन ना आए तेरे बिना
दिल घबराए तेरे बिना रे
चैन ना आए तेरे बिना
नींद ना आए तेरे बिना

Most popular songs of फ्यूज़न

Other artists of Alternative rock