Kalle Kalle

Priya Saraiya

कल्ले कल्ले ये हंजू आ दी धार
आज चल्ले चल्ले
के कर गया थार तेरा प्यार माहि
वे टूट गये तार तार तार

ओ कल्ले कल्ले ये हंजू आ दी धार
आज चल्ले चल्ले
के कर गया थार तेरा प्यार माहि
वे टूट गये तार तार तार

छड़ गया तू प्यार नु
मैं छड़ दियां श्रृंगार नु
बाजों तेरे हाँ जी वि लूँ
जिंदड़ी दा मैं पर क्या करूँ

कल्ले कल्ले मैं रहने को तैयार
अब कल्ले कल्ले
तू दस् तेरा हाल एक बार माहि
जे टूट गये तार

हो हो

करेया क्युँ नाल मेरे इश्क़ नाप तोल के
करेया क्युँ नाल मेरे इश्क़ नाप तोल के
ज़रा सा तू समझता
मेरे दिल दा मोल वे

ना चेहरे उत्ते है परदा मेरी
ना परदा मेरी रूह ते
तू जानेया नहीं सफल ना हुई
जहाँ में फिर भी मैं टूट के

लूट गया करार तू
हाँ छल गया इस बार तू
बाजों तेरे हाँ जी वि लूँ
जिंदड़ी दा मैं और क्या करूँ

कल्ले कल्ले ये हंजू आ दी धार
आज चल्ले चल्ले
के कर गया थार तेरा प्यार माहि
वे टूट गये तार

ना चेहरे उत्ते है परदा मेरी
ना परदा मेरी रूह ते
तू जानेया नही सफल ना हुई
जहाँ में फिर भी मैं टूट के

कल्ले कल्ले ये हंजुआ दी धारा
आज चल्ले चल्ले
के कर गया तार तेरा प्यार माही
वे टूट गये तार तार तार ओह

Most popular songs of सचिन

Other artists of Indian pop music