Hum Aur Tum

Biddu, Zoheb Hassan

हम और तुम
तुम और हम
मोसीक़ी मैं हो गए गुम
गाते हैं झूमते हे
सपनो को सच करते हैं यहाँ यहाँ यहाँ यहाँ
आहा आहा आहा आहा आहा

ज़िंदगी इक राज़ है
जिस पे हम को नाज़ हैं
बस यह ऐक साज़ है एसे तू अब छेड़ जा
हम और तुम
तुम और हम

हमारे गीतों मैं सब रंग हैं
खुशी है ग़म भी है
प्यार है क्या ना हैं
यह तो है अपना जहाँ
आ जाओ तुम भी यहाँ
ऐसा सुर कहाँ
हम और तुम (हम और तुम)
तुम और हम (तुम और हम)
मोसीक़ी मैं होगाए गुम (मोसीक़ी मैं होगाए गुम)

गाते हैं झूमते हे
सपनो को सच करते हैं यहाँ यहाँ यहाँ यहाँ
आहा आहा आहा आहा आहा

ज़िंदगी इक राज़ है
जिस पे हम को नाज़ हैं
बस यह ऐक साज़ है एसे तू अब छेड़ जा
आ आ आ
हम और तुम
तुम और हम

Oh baby come
Oh baby come
Oh baby come
हा हा हा
Oh baby come
Oh baby come

इंसान तो जो भी हो
छोटा या बड़ा हो
अमीर या ग़रीब हो
सब का है गीतों का ख़ज़ाना
बाँट ले झूम ले
गए यह ज़माना ज़माना ज़माना

हम और तुम (हम और तुम)
तुम और हम (तुम और हम)
मोसीक़ी मैं हो गए गुम (मोसीक़ी मैं हो गए गुम)

गाते हैं झूमते हे
सपनो को सच करते हैं यहाँ यहाँ यहाँ
आहा आहा आहा आहा आहा

ज़िंदगी इक राज़ है
जिस पे हम को नाज़ हैं
बस यह ऐक साज़ है एसे तू अब छेड़ जा
हम और तुम
तुम और हम
हम और तुम
तुम और हम
हम हम हम और तुम
तुम और हम
हम और तुम
तुम और हम
हम और तुम
तुम और हम

Most popular songs of ज़ोहेब हसन

Other artists of Film score