Ek Umeed

Abhipsha Deb

रास्ता मिल ही जायेगा
एक उम्मीद काफी है
ये सफर मंजिल हा पायेगा
एक उम्मीद काफी है
यही उम्मीद रौशनी है
जो भरे हम में उमंग
यही उम्मीद खुशियां है
चल बाटे अपनों के संग
हो हो हो हो हो
महज बस कोशिश हा कोशिश
करते रहना यारा
महज बस कोशिश हा कोशिश
करते रहना यारा
महज बस सबको हा सबको
कहते जाना यारा
एक उम्मीद काफी है
एक उम्मीद काफी है
एक उम्मीद काफी है
एक उम्मीद काफी है

वीरान से शहर मैं
गलियां सड़क खली है
पर याद रहे ये पहल
महफूज़ हमें रखने वाली है ओ ओ
वीरान से शहर मैं
गलियां सड़क खली है
पर याद रहे ये पहल
महफूज़ हमें रखने वाली है
ये रात भले हो गहरी
पर सुबह दूर नहीं है
इस जहां पे कोई आँच हमे
हरगिज़ मंजूर नहीं है
यही उम्मीद दूरियों मैं भी
नजदीक हमे लाएगी
यही उम्मीद सुक्रिया बनके
हर साँस में बस जाये
महज बस कोशिश हा कोशिश
करते रहना यारा
महज बस कोशिश हा कोशिश
करते रहना यारा
महज बस सबको हा सबको
कहते जाना यारा आ आ
आ आ आ आ आ आ
एक उम्मीद काफी है (आ आ)
एक उम्मीद काफी है (आ आ)
एक उम्मीद काफी है (आ आ)
एक उम्मीद काफी है (आ आ)
एक उम्मीद काफी है (आ आ)

Trivia about the song Ek Umeed by ह्रिदय गट्टाणी

Who composed the song “Ek Umeed” by ह्रिदय गट्टाणी?
The song “Ek Umeed” by ह्रिदय गट्टाणी was composed by Abhipsha Deb.

Most popular songs of ह्रिदय गट्टाणी

Other artists of Film score