Yeh Zindagi Hai

The Local Train

देखता है क्या
तू बंद आँखो से दिल की तुझे क्या पता
के पैसे के यार यहाँ पर सभी
जल जाएगा
टूटेगा तेरा दिल यहाँ पर तू समझा नहीं
के बिकता है साला प्यार यहाँ पर सही
ये ज़िंदगी है समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है कैसी पहेली

ढूंढता है क्या
इस बेरंग दुनिया में रंगो हर चेहरा यहाँ
है धोखा फिर से पुराना वही
जो है तेरा
कल है किसी और का भई ये तू समझा नहीं
के बिकता है साला प्यार यहाँ पर सही
ये ज़िंदगी है समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है कैसी पहेली
कैसी दीवानो की भीड़ है
सब के सब दिल के फकीर
पैसे के पीर यहाँ पे सब
तू क्या ना समझा कभी
दिल के फकीर है साले दिल के फकीर यहाँ पर
पैसे के पीर
तू क्या ना समझा कभी ये यहाँ

ये ज़िंदगी है समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है कैसी पहेली

Most popular songs of थी लोकल ट्रैन

Other artists of Pop rock