Chaand Baaliyan [Duet]

Aditya A

हाँ
तेरे जैसे पीछे मेरे
फिरते ही रह जाएँ
सपने ना खुद को तू दिखा

माना तेरी सूरत की है
चाँदी सौ टक्का बिल्लो
मेरे दिल का सोना भी खरा

ये मेरी चाँद बालियाँ
है होठों पे यह गलियां
ये तेरी चाँद बालियाँ
है होठों पे ये गलियां

सोचने को रह ही क्या गया हाय

मैं तो तेरे पीछे हो लिया
हाँ, ना तू मेरे पीछे ऐसे आ
मैं तो तेरे पीछे

तेरी हरकतें ये सारी
मुझपे ना चल पाएँ
जट्ट है तू पागल सरफिरा

अच्छा
मुक्क जाणे नखरे तेरे
मेरा इश्क नहियो मुक्कणा
पक्का है प्रॉमिस जट्ट दा
ऐसा

लडे नैनो के पेचे, आहा
तू दूर से मुझको खैंचे, ओ हो
लडे नैनो के पेचे, हाँ जी
तू दूर से मुझे खैंचे

डोर को संभालेगा क्या तू, हाय

मैं तो तेरी छत पे जा गिरा
उफ़, तू तो मेरे पीछे हो लिया
मैं तो तेरे पीछे

Trivia about the song Chaand Baaliyan [Duet] by आदित्य अ

Who composed the song “Chaand Baaliyan [Duet]” by आदित्य अ?
The song “Chaand Baaliyan [Duet]” by आदित्य अ was composed by Aditya A.

Most popular songs of आदित्य अ

Other artists of Indie pop