Saamna

Vayu

फासले हौंसले
मिटा रहे है मेरे
तू मिले तो गीले
भुला दूँ मैं तेरे

तू मिले तो ज़रा
कहीं किसी तरह
कहीं किसी तरह
तो हो ये सामना

तेरे मेरे विच कोई शिकवा नहीं
जो के मूक ना सके
दिल तो है दिल साड्डा परबत नहीं
जो के झुक ना सके

चढ़ी थोड़ी धुल है इश्क़ उठे
फूँक तो मार के देख
कभी मेरी गलियों से गुज़रे तो
हूँक तो मार के देख

तो हो ये सामना
कहीं किसी तरह
तो हो ये सामना

रास्ते याद से
भुला रहे है मुझे
ख्वाब के घाव ये
रुला रहे है मुझे

तू मिले तो ज़रा
कहीं किसी तरह
कहीं किसी तरह
तो हो ये सामना

तेरे मेरे विच कोई शिकवा नहीं
जो के मूक ना सके
दिल तो है दिल साड्डा परबत नहीं
जो के झुक ना सके

चढ़ी थोड़ी धुल है इश्क़ उठे
फूँक तो मार के देख
कभी मेरी गलियों से गुज़रे तो
हूँक तो मार के देख

तो हो ये सामना
कहीं किसी तरह
तो हो ये सामना

तेरे बिना मैं नहीं कुछ मुंडेया
हाल कभी मेरा पूछ मुंडेया
तेरे बिना मैं नहीं कुछ मुंडेया
इश्क़ थे तेरे मेरा सच मुंडेया

तेरे बिना मैं नहीं कुछ मुंडेया
हाल कभी मेरा पूछ मुंडेया
तेरे बिना मैं नहीं कुछ मुंडेया
इश्क़ थे तेरे मेरा सच मुंडेया

Most popular songs of अकासा

Other artists of Dance music