Swag Se Solo

REEGDEB DAS, VAIBHAV SHRIVASTAVA

मुझे पेप्सी तू पीला दे
मुझे पेप्सी तू पीला दे
दिल खुश है अकेला
नही चाहिए झमेला
नो चीक चीक नो झक झक
किसीसे से ना कुच्छ कहना
रोना धोना लेना देना
थोड़ा दूर से ना इतना चिपक
लाइफ में क्यूँ लू कॉंप्लिकेशन
रोज़ किसी को ना दू एक्सप्लनेशन
हू मैं फ्री मेरे स्वॅग की बॉटल
खोलो खोलो खोलो
कॉस योलो
मैं स्वॅग से सोलो
ओलो ओलो ओलो
मुझे पेप्सी तू पीला दे
मुझे पेप्सी तू पीला दे
मेरी ज़िंदगी के रूल अपने
ना किसी के ना नखरें
टीवी का ज़िंदगी का
हम रिमोट खुद पकड़े
ना लव शव के सपने
ना फोकट के झगड़े
मेरी गर्लफ्रेंड है फ्रीडम
नही और कोई लफड़े
मैं ना पालूं बेकार के टंटे
फोन पे रहता ना मैं चौबीस घंटे
बात सही है साथ में तुम भी
बोलो बोलो बोलो
कॉस योलो
मैं स्वॅग से सोलो
हे
हे
हे
हे
मुझे पेप्सी तू पीला दे(हे)
हे
मुझे पेप्सी तू पीला दे(हे)
हे
आ हां

Trivia about the song Swag Se Solo by सचेत टंडन

Who composed the song “Swag Se Solo” by सचेत टंडन?
The song “Swag Se Solo” by सचेत टंडन was composed by REEGDEB DAS, VAIBHAV SHRIVASTAVA.

Most popular songs of सचेत टंडन

Other artists of Film score