Koi Roko Na [The Unwind Mix]

Anjaan

कोई रोको ना दीवाने को
ये मन मचल रहा कुछ गाने को
कोई रोको ना दीवाने को
मन मचल रहा कुछ गाने को
कोई रोको ना

ये भीगा भीगा मौसम
ये भीगी भीगी राहे
चले दो हम राही
बाहों में डाले बाहे
हो फूलों ने खिलके
कहा ये दिल से
है दिन सुहाना मौसम सलोना
दामन से बाँध लो प्यारा समां
कोई रोको ना दीवाने को
मन मचल रहा कुछ गाने को
कोई रोको ना

उम्र के सफर में
जिसे जो यहाँ भाये
उसीकी सपनो में
ये मन्न रंग जाए
ओ रंगो में भीग के रंग रंगीला
गाले तराना जो ये रसीला
अलबेला गीत वो भूले कहा वो
कोई रोको ना दीवाने को
हे मन मचल रहा कुछ गाने को
कोई रोको ना

Most popular songs of अभिजीत सावंत

Other artists of Middle of the Road (MOR)