Zihaal e Miskin

Javed Mohsin

याद रखूँगा मैं ये
बेवफ़ाई यार मेरे
सिर्फ़ लगी चाहत में
तन्हाई हाथ मेरे
मैं दिल को समझा लूँगा
मैं दिल को समझा लूँगा
तू ख़याल तेरा रखना
ज़िहाल-ए-मुस्किन माकूं बा-रंजिश
बहाले हियिरा बेचारा दिल है
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है

ज़िहाल-ए-मुस्किन माकूं बा-रंजिश
बहाले हियिरा बेचारा दिल है
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है

टूटे दिल को जोड़ें कैसे
ये बताते जाओ
ज़िंदा रहने की बस हुमको एक वजह दे जाओ

यूँ ना फेरो हुंसे आँखें तो मिलाते जाओ
कोई वादा कर जाओ कोई दुआ दे जाओ

मेरे लिए थोड़ी सी
मेरे लिए थोड़ी सी
दिल में तो जगह रखना

खुशी तुम्हारी है जब इसी में
तो हम भी आसू छुपा ही लेंगे
वजह जो पूछेगा ये ज़माना
कोई बहाना बना ही लेंगे

चाहे जो तू पाए वो तू
ये मेरी फरियाद है
जीलें चाहे तुम बिन यारा
होना तो बर्बाद है
जब तक ना मार जायें हम
उस पल का इंतज़ार है
इतना ही था कहना

तकदीर में तेरा मेरा
तकदीर में तेरा मेरा
ये साथ यहीं तक था

सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है

Most popular songs of जावेद मोहसीन

Other artists of Film score