Hindustan

Abhinav Shekhar

हिंदुस्तान

उन्नीस सौ उन्नीस सौ
बीस बीसवीं शताब्दी
बीसवीं हाँ
बीस बीसवीं शताब्दी

There was 21st century

उन्नीससैंतालीस से और उन्नीसपचास से
तिरंगा लेहराया हमने पूरे एहसास से
साँसों में आज़ादी लेके
घूमी ये आबादी जिसके पीछे किसने
दी कुर्बानी जानो इतिहास से

जानो इतिहास से

तू ही मेरा हिन्द है
तू ही मेरी जींद मेरी जान
तू ही मेरा है सब कुछ
तू मेरा हिंदुस्तान
तू ही मेरा हिन्द है
तू ही मेरी जींद मेरी जान
तू ही मेरा है सब कुछ
तू ही मेरा हिंदुस्तान

हिंदुस्तान

पला बढ़ा पढ़ा जाना मैंने
देश ही जिंद है
North East West Coasta
साऊथ और सिंध है
दुनिया भी घुमा
हर culture में झूमा
लेकिन सारे जहां से
अच्छा जय हिन्द है
पर इतने साल बीतने के बाद भी गरीबी
आज़ाद है ये मुल्क पर crime और फरेबी
आतंक से ये लड़ते हैं जवान अपने मरते हैं
और system पूरा उनका है जो पैसो के करीबी
Hypocrisy
मुर्दाबाद, मुर्दाबाद
Democracy
ज़िंदाबाद, ज़िंदाबाद
काला दिल काला मन
White कुर्ता काला धन
ऐसी तैसी करनी जैसी
वादे झूठे टूटे हम
आम जनता
We the people
It’s time for a change
For the people
क्यूंकि बीसवीं नहीं
अब इक्कीसवी सदी है
रगो में बदलाव उनकी बहती नदी है
क्रांति हो सीने में
शान्ति हो जीने में
देश बढ़ेगा सही सोच यदि है
हाँ सही सोच यदि है
सोच सही सोच यदि है
हाँ सही सोच यदि है
अब जनता प्यार भी है करती
और स्वीकार भी है करती
पर जो रंग बदले फिर
पलट के वार भी है करती
हर धरम यहां एक भाषाएं भी अनेक
हिंदुस्तान को सलाम पूरी दुनिया भी करती

हिंदुस्तान को सलाम ये दुनिया भी करती

तू ही मेरा हिन्द है
तू ही मेरी जींद मेरी जान
तू ही मेरा है सब कुछ
तू मेरा हिंदुस्तान
तू ही मेरा हिन्द है
तू ही मेरी जींद मेरी जान
तू ही मेरा है सब कुछ
तू ही मेरा हिंदुस्तान

हिंदुस्तान

हिंदुस्तान

Most popular songs of अभिनव शेखर

Other artists of Indian pop music