Thodi Thodi

Devshi Khanduri

मिलने का दिल है करता
तुझसे हमेशा हर दिन रात वे
वो मीठी सी बातें तेरी
कितनी हो कम लगती हर बार वे

ये दिल ना माने
थोड़ी मुलाक़ातें
थोड़ा साथ दे
थोड़ा और इश्क़ तू जता

ये दिल नही भरता

थोड़ी थोड़ी और चाँदनी
थोड़ी थोड़ी रात
थोड़ी थोड़ी प्यार की बातें
थोड़ी बरसात

थोड़ी थोड़ी और चाँदनी
थोड़ी थोड़ी रात
थोड़ी थोड़ी प्यार की बातें
थोड़ी बरसात ओ

चाहत के पन्नो में
लिखो तुम मुझे
मिट ही ना पाए जो
वो पल दूँ तुझे

मेहल हो सपनो का
जो कभी ना ड़हे
सालों गुज़र जाए
हम नये से लगे

हम मिले तो अपना मिलना
होगा ना बेवजह
वरना खुश क्यूँ साथ में
हम क्या है राब्ता

ये दिल नही भरता

थोड़ी थोड़ी और चाँदनी
थोड़ी थोड़ी रात
थोड़ी थोड़ी प्यार की बातें
थोड़ी बरसात

थोड़ी थोड़ी और चाँदनी
थोड़ी थोड़ी रात
थोड़ी थोड़ी प्यार की बातें
थोड़ी बरसात ओ
ओ मिलने का दिल है करता
तुझसे हमेशा हर दिन रात वे

Most popular songs of आसा सिंह

Other artists of Asiatic music