Panchhi Bole

M M. Keeravani, Manoj Muntashir

पंछी बोले है क्या पिया सुन ले चलो
प्यास बढ़ती रहे प्यार होता रहे
आज दिल से सदा आ रही है सुनो
इश्क़ जगता रहे वक़्त सोता रहे
इतने दिन मैं जिया क्या जिया
अब तो जीना है तेरे लिए
दिल ने दिल से यह वादा किया
सो जनम भी हु तेरे लिए
पंछी बोले है क्या पिया सुन ले चलो
प्यास बढ़ती रहे प्यार होता रहे

तू कहे तो आसमानो पे लिख दूँ
उम्र भर को अब तो होना जुड़ा
सब लिख तू आँखों से
आँखों से दिल पे लिख
इश्क़ तो प्यारा है प्यारा यारा
इतने दिन मैं जिया क्या जिया
अब तो जीना है तेरे लिए
दिल ने दिल से यह वादा किया
तो जान मैं लूँ तेरे लिए
पंछी बोले है क्या पिया सुन ले चलो
प्यास बढ़ती रहे प्यार होता रहे

या मेरे नाम अपनी शेम तू कर दे
मैं तुझे दूँ सारे पलछिन मेरे
हमें तेरी दिन भी तेरे
तुझको दिए सारे लम्हे
ले जा मुझे को ा रे जोगी आ
इतने दिन मैं जिया क्या जिया
अब तो जीना है तेरे लिए
दिल ने दिल से यह वादा किया
सो जनम भी हु तेरे लिए
पंछी बोले है क्या पिया सुन ले चलो
प्यास बढ़ती रहे प्यार होता रहे
आज दिल से सदा आ रही है सुनो
इश्क़ जगता रहे वक़्त सोता रहे.

Other artists of Pop rock