Do Bol

MUHAMMAD IRFAN

जा तुझे माफ़ किया
जा तुझे माफ़ किया, ओह

प्यार की राह में मुझको यूँ
छोड़ने वाले

प्यार की राह में मुझको यूँ
छोड़ने वाले
जा तुझे माफ़ किया
जा तुझे माफ़ किया
दिल को तोड़ने वाले

प्यार की राह में मुझको यूँ
छोड़ने वाले

सितम है ख़ुदाया
क्यूँ प्यार बनाया
जो लूटे दिल का जहाँ
दिल इतना रुलाया, है गम मुस्कुराया
के अपने हैं अंजान

टूट कर प्यार करे दिल जो
बिखर जाता है

टूट कर प्यार करे दिल जो
बिखर जाता है,
इश्क़ तो सामने आँखों के
मुकर जाता है

अपनी धड़कन को मेरे दिल से जोड़ने वाले
जा तुझे माफ़ किया
दिल को तोड़ने वाले

बोझ है दिल पे मोहब्बत का
उतारू कैसे

बोझ है दिल पे मोहब्बत का
उतारू कैसे
कहके दो बोल ये इक उम्र
गुज़रू कैसे

रख दे पैमाने अपनों को
तोलने वाले

जा तुझे माफ़ किया, दिल को तोड़ने वाले
सितम है ख़ुदाया क्यूँ प्यार बनाया
जो लूटे दिल का जहाँ
दिल इतना रुलाया, है गम मुस्कुराया
के अपने हैं अंजान

Most popular songs of आइमा बैग

Other artists of Asian pop