Tum Sang Ankhiyan Milake

D N Madhok

तुम संग अंखिया मिलाके
तुम संग अंखिया मिलाके
नेहा लगाके सजन मोरे
मैं हार गयी हार गयी
तुम संग अंखिया मिलाके
तुम संग अंखिया मिलके
नेहा लगाके सजन मोरे
मैं हार गयी हार गयी
तुम संग अंखिया मिलाके

सच कहूँ मैं जी की बात
नींदिया ना आए सारी सारी रात
सच कहूँ मैं जी की बात
नींदिया ना आए सारी सारी रात
बर्नी की रात मैने
हो सर्दी की रात मैने काट ली
बरखा की रात मोहे मार गयी मार गयी
तुम संग अंखिया मिलाके
तुम संग अंखिया मिलाके
नेहा लगाके सजन मोरे
मैं हार गयी हार गयी
तुम संग अंखिया मिलाके

जिस दिल को अब तक संभाला था हमने
संभाला था हमने
देखा कहा से बलम ने
देखा कहा से बलम ने
बुरा हो उनकी नज़रैया का हाए राम
बुरा हो उनकी नज़रैया का हाए राम
मोरे करजवा से पार गयी पार गयी
तुम संग अंखिया मिलाके
तुम संग अंखिया मिलाके
नेहा लगाके सजन मोरे
मैं हार गयी हार गयी
तुम संग अंखिया मिलाके

Trivia about the song Tum Sang Ankhiyan Milake by सुरिंदर कौर

Who composed the song “Tum Sang Ankhiyan Milake” by सुरिंदर कौर?
The song “Tum Sang Ankhiyan Milake” by सुरिंदर कौर was composed by D N Madhok.

Most popular songs of सुरिंदर कौर

Other artists of Film score