Kyun Ki Tu
उड़ चलूँ मैं तेरे साथ साथ
थाम ले तू मेरा हाथ
आता हूँ तेरे पास पास
ले चलूँ तुझे अपने साथ
उड़ चलूँ मैं तेरे साथ साथ
थाम ले तू मेरा हाथ
आता हूँ तेरे पास पास
ले चलूँ तुझे अपने साथ
तू मेरी कमी है
तू मेरा जुनून
तू है मेरा, मैं तेरा
तू मेरी खुशी है
तू मेरा सुकून
तू है मेरा, मैं तेरा
क्यूँकि तू है मुझको बता दे
मुझको तू अपना बना ले
तुझमें खोना चाहूँ अभी मैं
तुझमें खोना चाहूँ अभी मैं
दूर हैं मगर हम पास पास
मुझको बस तेरा इंतज़ार
पास हैं मगर ना साथ साथ
तेरे लिए दिल बेकरार
तू मेरी हँसी है
तू मेरा ग़रूर
तू है मेरा, मैं तेरा
तू मेरी ख़ुदी है
तू मेरा फ़ित्तूर
तेरे लिए मैं जिया
क्यूँकि तू है मुझको बता दे
मुझको तू अपना बना ले
तुझमें खोना चाहूँ अभी मैं
तुझमें खोना चाहूँ अभी मैं