Kyun Ki Tu

AB, Aryaman, Jonathan Sahae

उड़ चलूँ मैं तेरे साथ साथ
थाम ले तू मेरा हाथ
आता हूँ तेरे पास पास
ले चलूँ तुझे अपने साथ
उड़ चलूँ मैं तेरे साथ साथ
थाम ले तू मेरा हाथ
आता हूँ तेरे पास पास
ले चलूँ तुझे अपने साथ
तू मेरी कमी है
तू मेरा जुनून
तू है मेरा, मैं तेरा
तू मेरी खुशी है
तू मेरा सुकून
तू है मेरा, मैं तेरा

क्यूँकि तू है मुझको बता दे
मुझको तू अपना बना ले
तुझमें खोना चाहूँ अभी मैं
तुझमें खोना चाहूँ अभी मैं

दूर हैं मगर हम पास पास
मुझको बस तेरा इंतज़ार
पास हैं मगर ना साथ साथ
तेरे लिए दिल बेकरार
तू मेरी हँसी है
तू मेरा ग़रूर
तू है मेरा, मैं तेरा
तू मेरी ख़ुदी है
तू मेरा फ़ित्तूर
तेरे लिए मैं जिया

क्यूँकि तू है मुझको बता दे
मुझको तू अपना बना ले
तुझमें खोना चाहूँ अभी मैं
तुझमें खोना चाहूँ अभी मैं

Trivia about the song Kyun Ki Tu by AB

Who composed the song “Kyun Ki Tu” by AB?
The song “Kyun Ki Tu” by AB was composed by AB, Aryaman, Jonathan Sahae.

Most popular songs of AB

Other artists of Urban pop music