Aaj Ka Kya Program Hai

ANAND BAKSHI, JATIN PANDIT, LALITRAJ PANDIT

इक कल जो चला गया वो चला गया नहीं आएगा
इक कल जो आया नहीं जब आएगा देखा जाएगा
इक कल जो चला गया वो चला गया नहीं आएगा
इक कल जो आया नहीं जब आएगा देखा जाएगा

आज का दिन बस अपना है बाकी सब कुछ सपना है
आज का दिन बस अपना है बाकी सब कुछ सपना है
बाकी सब कुछ सपना है

आज का क्या program है
छुट्टी है या काम है
आज आज तो काम ही काम है
तुमको school जाना है तुमको खाना बनाना है
मुझको खाना खाना है
हमको picture जाना है
Picture नहीं तुम्हें office जाना है understand

जो मर्ज़ी सरकार की बंदा तो गुलाम है
लेकिन तुम हा कर दो तो सारा इंतज़ाम है
सारा इंतज़ाम है

वैसे आज का क्या प्रोग्राम है

कहा की तैयारी है सात बजे की गाड़ी है
क्या कोई खत आया है अरे वापस मुझे बुलाया है
ये तो साफ बहाना है
छोड़ो मुझको जाना है
अभी अभी postman ये telegram लाया है
पर इस telegram पे तो और किसी का नाम है
शैतान
आज का क्या प्रोग्राम है

घर से ज़रा आ निकलते हैं
चलो हन picnic पे चलते हैं
हूँ इनके mood को ज़रा बदलते हैं

उ उ उ उ उ उ
(?)
(?)

जो सच्चे साथी होते है
साथ में हंसते रोते हैं
इतना बड़ा है जग सारा
बोलो सबसे क्या प्यारा
आ सबसे प्यारा
सबसे प्यारी मैं
सबसे प्यारा दुनिया में प्यार का ही नाम है

प्यार अगर मिल जाए तो प्यार ही इक इनाम है (प्यार अगर मिल जाए तो प्यार ही इक इनाम है)
ल ला ला ल ला ला ल ला ला ला ला (ल ला ला ल ला ला ल ला ला ला ला)
ल ला ला ल ला ला ल ला ला ला ला (ल ला ला ल ला ला ल ला ला ला ला)

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
ल ला ला ल ला ला ल ला ला ला ला

Trivia about the song Aaj Ka Kya Program Hai by Abhijeet

Who composed the song “Aaj Ka Kya Program Hai” by Abhijeet?
The song “Aaj Ka Kya Program Hai” by Abhijeet was composed by ANAND BAKSHI, JATIN PANDIT, LALITRAJ PANDIT.

Most popular songs of Abhijeet

Other artists of Film score