Aankhon Mein Base Ho Tum

Maya Govind

है ए हो ओ है ए हो ओ
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

आँखों में बसे हो तुम
हा आँखों में बसे हो तुम
तुम्हें दिल में छुपा लूँगा
आँखों में बसे हो तुम
तुम्हें दिल में छुपा लूँगा
जब चाहूँ तुम्हें देखूँ
आईना बना लूँगा
है ए हो ओ है ए

आँखों में बसे हो तुम
हा आँखों में बसे हो तुम
तुम्हें दिल में छुपा लूँगी
आँखों में बसे हो तुम
तुम्हें दिल में छुपा लूँगी
जब चाहूँ तुम्हें देखूँ
आईना बना लूँगी
आँखों में बसे हो तुम
तुम्हें दिल में छुपा लूँगी

तकदीर मेरी अब तो तकदीर तुम्हारी है
जहाँ दिल था कभी मेरा तस्वीर तुम्हारी है

ये लब जो तेरे लरज़े, मेरे दिल में हुई हलचल
मेरा चैन चुराता है तेरी आँख का काजल

अभी चैन चुराया है
ऐ अभी चैन चुराया है
कल तुम्हें चुरा लूँगी
अभी चैन चुराया है
कल तुम्हें चुरा लूँगी
जब चाहूँ तुम्हें देखूँ
आईना बना लूँगी

है ए हो ओ है ए

तू पास जो मेरे है, क्या काम बहारों से
ये चमकीले नैना क्या काम सितारों से

तेरे नाम की धड़कन हो, तेरे नाम की साँसें हो
इक पल ना जुदा हो तुम आँखों में आँखें हो

कोई नाम-ए-वफ़ा पूछे
हा कोई नाम-ए-वफ़ा पूछे
मैं नाम तेरा लूँगा
कोई नाम-ए-वफ़ा पूछे
मैं नाम तेरा लूँगा
जब चाहूँ तुम्हें देखूँ
आईना बना लूँगा

हो ओ
आ आ आ
है ए

आँखों में बसे हो तुम
हा आँखों में बसे हो तुम
तुम्हें दिल में छुपा लूँगी
आँखों में बसे हो तुम
तुम्हें दिल में छुपा लूँगी
जब चाहूँ तुम्हें देखूँ
आईना बना लूँगी

है ए हो ओ है ए

Trivia about the song Aankhon Mein Base Ho Tum by Abhijeet

Who composed the song “Aankhon Mein Base Ho Tum” by Abhijeet?
The song “Aankhon Mein Base Ho Tum” by Abhijeet was composed by Maya Govind.

Most popular songs of Abhijeet

Other artists of Film score