Dhadkaye Mere Dilko

Shikhar Santosh, Sanjita Deoja

धड़काए मेरे दिल को
कुछ बोले भी नहीं
नज़रों से करें बातें
लब खोले भी नहीं

यारा यारा मैं यार तेरा
लब्ज़ों में ये बोल ज़रा

एक तू हैं मेरे मन का
कोई भाता ही नहीं
दिल तेरे सिवा किससे
नज़र मिलाता ही नहीं

एक तू हैं सच मिला बाकी सब रंग फीका
रहके तेरी जाने हमने हैं इश्क सिखा

यारा यारा मैं यार तेरा
लब्ज़ों में ये बोल ज़रा

तुमसे हैं मेरी सुबह
ओ हो हो ओ हम्म हम्म तुमसे हैं मेरी सुबह
तुमसे ही शाम

मेरे होंठों पे आता
बार बार तेरा ही नाम

राहें या मंजिलें हूँ
तेरे संग अब है चलना
तेरे संग मुझको जीना
तेरे संग ही मरजाना

यारा यारा मैं यार तेरा
लब्ज़ों में ये बोल ज़रा

धड़काए मेरे दिल को
कुछ बोले भी नहीं
नज़रों से करे बातें
लब खोले भी नहीं

Trivia about the song Dhadkaye Mere Dilko by Abhijeet

Who composed the song “Dhadkaye Mere Dilko” by Abhijeet?
The song “Dhadkaye Mere Dilko” by Abhijeet was composed by Shikhar Santosh, Sanjita Deoja.

Most popular songs of Abhijeet

Other artists of Film score