Meri Bholi Maa [Jhankar]

Sameer

मेरी भोली माँ समझाओ ज़रा
बहना मेरी मुस्काओ ज़रा
मेरी भोली माँ समझाओ ज़रा
बहना मेरी मुस्काओ ज़रा
रूठो ना यू, ज़िद छोड़ो मेरा मानो कहना
मेरी भोली माँ समझाओ ज़रा
बहना मेरी मुस्काओ ज़रा
रूठो ना यू, ज़िद छोड़ो मेरा मानो कहना
रूठो ना यू, ज़िद छोड़ो मेरा मानो कहना

ममता के साए मे बचपन बिताया है
मैं वो बना हू जो तूने बनाया है
हे ममता के साए मे बचपन बिताया है
मैं वो बना हू जो तूने बनाया है
मेरी साँसे तेरी धड़कन
तेरी पूजा मेरा जीवन
मेरी साँसे तेरी धड़कन
तेरी पूजा मेरा जीवन
तुझसे है सब कुछ मिला
मेरी भोली माँ समझाओ ज़रा
बहना मेरी मुस्काओ ज़रा
रूठो ना यू, ज़िद छोड़ो मेरा मानो कहना
रूठो ना यू, ज़िद छोड़ो मेरा मानो कहना

अच्छा सा कोई मैं दूल्हा ले आऊंगा
फुलो से कलियो से डोली सजाऊंगा
हो अच्छा सा कोई मैं दूल्हा ले आऊंगा
फुलो से कलियो से डोली सजाऊंगा
मेरी गुड़िया मेरी नैना
बड़ी अच्छा मेरी बहना
मेरी गुड़िया मेरी नैना
बड़ी अच्छा मेरी बहना
गुस्सा ना कर मान जा
मेरी भोली माँ समझाओ ज़रा
बहना मेरी मुस्काओ ज़रा
रूठो ना यू, ज़िद छोड़ो मेरा मानो कहना
रूठो ना यू, ज़िद छोड़ो मेरा मानो कहना

तस्वीर तेरी है मेरी निगाहो मे
मुझको तो जीना है तेरी ही बाहो मे
हो तस्वीर तेरी है मेरी निगाहो मे
मुझको तो जीना है तेरी ही बाहो मे
मेरी जानम मेरी दुनिया
मेरे सपने मेरे अर्मा
मेरी जानम मेरी दुनिया
मेरे सपने मेरे अर्मा
मैं क्या हू तेरे सिवा
मेरी भोली माँ समझाओ ज़रा
बहना मेरी मुस्काओ ज़रा
आओ सभी नाचे मेरे संग संग छम छम
आओ सभी नाचे मेरे संग संग छम छम
मेरी भोली माँ समझाओ ज़रा
बहना मेरी मुस्काओ ज़रा
आओ सभी नाचे मेरे संग संग छम छम
आओ सभी नाचे मेरे संग संग छम छम

Trivia about the song Meri Bholi Maa [Jhankar] by Abhijeet

Who composed the song “Meri Bholi Maa [Jhankar]” by Abhijeet?
The song “Meri Bholi Maa [Jhankar]” by Abhijeet was composed by Sameer.

Most popular songs of Abhijeet

Other artists of Film score