Meri In Aankhon Mein

Shantanu Moitra, Akhtar Javed

मेरी इन आँखों में
ज़रा देखो एक बार
ज़रा देखो एक बार
सिर्फ़ ह खाब तुम्हारे
सिर्फ़ तुम हो सिर्फ़ प्यार
सिर्फ़ तुम हो सिर्फ़ प्यार
ख्वाब मत देखा करू
है यह नादानी
प्यार है वो रेत जो
लगती है पानी
एक धोखा है यह प्यार
करना लेना ऐतबार

ह्म
मेरी इन आँखों में
ज़रा देखो एक बार
ज़रा देखो एक बार
सिर्फ़ ह खाब तुम्हारे
सिर्फ़ तुम हो सिर्फ़ प्यार
सिर्फ़ तुम हो सिर्फ़ प्यार

चाहा है जिसने जब भी किसिको
पाए है उसने यहा
लोगो के ताने
ज़ख़्मो के टॉफ़फे
रातो की तन्हैया
नाराज़ क्यू हो
बेज़ार क्यू हो
तुम प्यार के नाम से
अछा बताओ ठोकरा के इसको
क्या अब हो आराम से
बाते है यह बेकार

मेरी इन आँखों में
ज़रा देखो एक बार
ज़रा देखो एक बार
ह्म
सिर्फ़ ह खाब तुम्हारे
सिर्फ़ तुम हो सिर्फ़ प्यार
सिर्फ़ तुम हो सिर्फ़ प्यार

यह ज़िंदगी है जो कह रही है
है ज़हर पीना हमे
तन्हा थे ज़न्मे
तन्हा मरेंगे
तन्हा है ज़ीना हमे
क्यू तन्हा हो तुम
क्यू ऐसे हो गूं
खोए हो क्यू इस कदर
फिर से भरे दुनिया सवरे
तुम प्यार कार्लो अगर
करता है दिल इनकार

मेरी इन आँखों में
ज़रा देखो एक बार
ज़रा देखो एक बार
हू
सिर्फ़ ह खाब तुम्हारे
सिर्फ़ तुम हो सिर्फ़ प्यार
सिर्फ़ तुम हो सिर्फ़ प्यार
ख्वाब मत देखा करू
है यह नादानी
प्यार है वो रेत जो
लगती है पानी
एक धोखा है यह प्यार
करना लेना एतबार
हू
मेरी इन आँखों में
ज़रा देखो एक बार
ज़रा देखो एक बार
हू ,हू
सिर्फ़ ह खाब तुम्हारे
सिर्फ़ तुम हो सिर्फ़ प्यार
सिर्फ़ तुम हो सिर्फ़ प्यार.

Trivia about the song Meri In Aankhon Mein by Abhijeet

Who composed the song “Meri In Aankhon Mein” by Abhijeet?
The song “Meri In Aankhon Mein” by Abhijeet was composed by Shantanu Moitra, Akhtar Javed.

Most popular songs of Abhijeet

Other artists of Film score