Waada Raha Sanam [DJ Mix]

ANWAR SAGAR, LALIT PANDIT, PANDIT JATIN

रु तू रु हू हू हेना हे हे हो हो हो
वादा रहा सनम होंगे जुदा न हम
चाहे न चाहे ज़माना
हमारी चाहतों का
मिट ना सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट ना सकेगा फ़साना
वादा रहा सनम होंगे जुदा न हम
चाहे न चाहे ज़माना
हमारी चाहतों का
मिट ना सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट ना सकेगा फ़साना

इन वादियों में यूं ही मिलते रहेंगे
दिल में वफ़ा के दिये जलते रहेंगे
इन वादियों में यूं ही मिलते रहेंगे
दिल में वफ़ा के दिये जलते रहेंगे
ये माँगा है दुआओं में
कमी न हो वफ़ाओं में
रहे तेरी निगाहों में
देखो न इन फ़िज़ाओं में ओ साजना
हमारी चाहतों का
मिट ना सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट ना सकेगा फ़साना

कैसी उदासी तेरे चेहरे पे छाई
क्या बात है जो तेरी आँख भर आई
कैसी उदासी तेरे चेहरे पे छाई
क्या बात है जो तेरी आँख भर आई
देखो तो क्या नज़ारे हैं
तुम्हारी तरह प्यारे हैं
हंसो न मेरे लिये तुम
सभी तो तुम्हारे हैं ओ जाने जां
हमारी चाहतों का
मिट ना सकेगा फ़साना
हमारी चाहतों का
मिट ना सकेगा फ़साना
वादा रहा सनम (वादा रहा सनम)
होंगे जुदा न हम (होंगे जुदा न हम)
चाहे न चाहे ज़माना (चाहे न चाहे ज़माना)
हमारी चाहतों का (हमारी चाहतों का)
मिट न सकेगा फ़साना (मिट न सकेगा फ़साना)
हमारी चाहतों का (हमारी चाहतों का)
मिट न सकेगा फ़साना (मिट न सकेगा फ़साना)

Trivia about the song Waada Raha Sanam [DJ Mix] by Abhijeet

Who composed the song “Waada Raha Sanam [DJ Mix]” by Abhijeet?
The song “Waada Raha Sanam [DJ Mix]” by Abhijeet was composed by ANWAR SAGAR, LALIT PANDIT, PANDIT JATIN.

Most popular songs of Abhijeet

Other artists of Film score