Ding Dong Dinga

Rani Malik

डींग डींग डींग दोंग
डींग डींग डींग दोंग
डींग डींग डींग दोंग
डींग दोंग डींग दोंग डींग दोंग
डींग दोंग डींग दोंग डींग दोंग डींगा
डींग दोंग डींग दोंग डींग दोंग डींगा
डींग दोंग डींग दोंग डींग दोंग डींगा
लुक च्छूप जाना मकाई का दाना
राजा की बेटी आई रे
डींग दोंग डींग दोंग डींग दोंग डींगा
डींग दोंग डींग दोंग डींग दोंग डींगा
लुक च्छूप जाना मकाई का दाना
राजा की बेटी आई रे
लुक च्छूप जाना मकाई का दाना
राजा की बेटी आई रे
रोज हो सनडे पड़े ना डंडे
होगी नहीं पढ़ाई रे
डींग दोंग डींग दोंग डींग दोंग डींगा
डींग दोंग डींग दोंग डींग दोंग डींगा
डींग डींग डींग दोंग
डींग दोंग डींग दोंग डींग दोंग

डींग डींग डींग दोंग
डींग डींग डींग दोंग
डींग डींग डींग दोंग
डींग दोंग डींग दोंग डींग दोंग
कमर को जटके दे दे कर
जब करते है हम डिस्को डॅन्स
माइकल जॅकसन प्रभु देव
की तब रुकने लगती है क्लास
गिरला चटक मोदी पताक
हम से माँगे रोज उधार
हम से गाना सिख सिख कर
बनी मडोना सिंगिंग स्तर
बड़े बड़े नेता भी हुंसे
टाइम लेकर मिलते है
डाइरेक्ट स्विट्ज़र्लॅंड में अपने
सारे कपड़े सिलाते है
मिस्टर इंडिया बनकर हुँने
जाग में धूम मचाई रे
डींग दोंग डींग दोंग डींग डोंगा
डींग दोंग डींग दोंग डींग डोंगा
डींग दोंग डींग दोंग डींग डोंगा
लुक च्छूप जाना मकाई का दाना
राजा की बेटी आई रे

कपिल देव को क्रिकेट खेलना
हुँने ही सिख लाया है
ताज महेल और लाल किल्ला
हुँने ही बनवाया है
मधुरी जूही श्री देवी
भी माँगे हुंसे ऑटओग्रॅफ
अमिताभ अक्षय शाहरुख
लेते अपना फोटोग्रॅफ
हॉलीवुड से बोल्लयऊूद तक
सिर्फ़ हुमारा चर्चा है
जहाँ हुमारा नाम सुना तो
गब्बर सिंग भी डरता है
वोही आकर हुंसे उलझें
जिसकी शामता आई रे
डींग दोंग डींग दोंग डींगा
डींग दोंग डींग दोंग डींगा
डींग दोंग डींग दोंग डींगा
लुक च्छूप जाना मकाई का दाना
राजा की बेटी आई रे
रोज हो सनडे पड़े ना डंडे
होगी नहीं पढ़ाई रे
डींग दोंग डींग दोंग डींग दोंग डींगा
डींग दोंग डींग दोंग डींग दोंग डींगा
डींग डींग डींग दोंग
डींग दोंग डींग दोंग डींग दोंग
डींग दोंग डींग दोंग डींग दोंग डींगा
डींग दोंग डींग दोंग डींग दोंग डींगा
डींग दोंग डींग दोंग डींग डॉन

Trivia about the song Ding Dong Dinga by Aditya Narayan

Who composed the song “Ding Dong Dinga” by Aditya Narayan?
The song “Ding Dong Dinga” by Aditya Narayan was composed by Rani Malik.

Most popular songs of Aditya Narayan

Other artists of Film score