Kamaal Karte Ho

Abeer

कितनों के दिल तोड़ोगे
अब किसको तन्हा छोड़ोगे
गालियाँ वो देंगे लोग तुम्हें
जिस जिस से मुँह मोदोगे
कितनों के दिल तोड़ोगे
अब किसको तन्हा छोड़ोगे
गालियाँ वो देंगे लोग तुम्हें
जिस जिस से मुँह मोदोगे
धनदा यह मगर बेमिसाल करते हो
धनदा यह मगर बेमिसाल करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो

तुमने कहा था मैं सबसे जुदा हूँ
खुदा की कसम बस मैं ही खुदा हूँ
झूठी थी बातें वो बातें तुम्हारी
बातें तुम्हारी वो सारी की सारी

तुमने कहा था मैं सबसे जुदा हूँ
खुदा की कसम बस मैं ही खुदा हूँ
झूठी थी बातें वो बातें तुम्हारी
बातें तुम्हारी वो सारी की सारी
मत पूच्छो अब हाल
जो तुम बहाल करते हो
मत पूच्छो अब हाल
जो तुम बहाल करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो

सुना था किसी है नाम तुम्हारा
मालूम ना था यह है काम तुम्हारा
निकले अमीर तुम तो बेग़ैरत
बुरा होगा अब यह अंजाम तुम्हारा
सुना था किसी है नाम तुम्हारा
मालूम ना था यह है काम तुम्हारा
निकले अमीर तुम तो बेग़ैरत
बुरा होगा अब यह अंजाम तुम्हारा
बुरा होगा अब यह अंजाम तुम्हारा
यह जो बिना रोए ही आँखें
तुम लाल करते
बिना रोए ही आँखें
तुम लाल करते
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो
तुम्हें क्या कहें साहिब
तुम कमाल करते हो
इन दो नैनो को रोज़ ही तुम
दो चार करते हो

Trivia about the song Kamaal Karte Ho by Afsana Khan

Who composed the song “Kamaal Karte Ho” by Afsana Khan?
The song “Kamaal Karte Ho” by Afsana Khan was composed by Abeer.

Most popular songs of Afsana Khan

Other artists of Film score