Govind Chale Aao

Traditional

गोविन्द चले आओ
गोपाल चले आओ
गोविन्द चले आओ
गोपाल चले आओ
मेरे मुरलीधर माधव
नन्दलाल चले आओ
गोविन्द चले आओ
गोपाल चले आओ

आँखों में बसे हो तुम
धड़कन में धड़कते हो
आँखों में बसे हो तुम
धड़कन में धड़कते हो
कुछ ऐसा करो मोहन
साँसों में समां जाओ
कुछ ऐसा करो मोहन
साँसों में समां जाओ
गोविन्द चले आओ
गोपाल चले आओ

तेरे दर्शन को मोहन
मेरे नैन तरसते हैं
तेरे दर्शन को मोहन
मेरे नैन तरसते हैं
हैं अर्ज मेरी मोहन
अब और ना तरसाओ
हैं अर्ज मेरी मोहन
अब और ना तरसाओ
गोविन्द चले आओ
गोपाल चले आओ

एक शर्त ज़माने से
प्रभु हमने लगा ली हैं
एक शर्त ज़माने से
प्रभु हमने लगा ली हैं
या हमको बुला लो तुम
या खुद ही चले आओ
गोविन्द चले आओ
गोपाल चले आओ
गोविन्द चले आओ
गोपाल चले आओ

Most popular songs of Aishwarya Pandit

Other artists of Indian pop music